हम छिपने नहीं आए हैं
काम तो महासंग्राम है
तैयारी कर रहे हैं
दुर्योधन का आराध्य देव ही अलग
जिसका आराध्य देव ही अलग
उसके सामने कोइ तर्क काम नहीं करता
कलि पुरुष कहो
या बोलो शैतान
राजा परिक्षित से माँगा उसने
थोड़ी सी जगह
थोड़ा और
पैसे में रहने हो
सोने में रहने दो
कलि युग शुरू हो गया
५,००० हजार साल पहले
कलि युग समाप्ति का रोडमैप
सब उन्ही का इंतजार कर रहे हैं
एक नए युग का निर्माण होना है
सत्य युग शुरू होगी
और चलेगी फिर हजारों साल
गीता में कहा
धर्म के स्थापना के लिए
आएँगे प्रत्येक युग में
भगवान राम का जन्म कुंडली है
बता रहा वो धरती पर
लगभग सात हजार साल पहले थे
भगवान बुद्ध के बारे में कहा
सम्राट बनेंगे
अयोध्या तो ट्रेलर था
राम राज्य होगा सारे पृथ्वी पर
जिस मसीहा का इंतजार यहुदी को
वो हैं भगवान कल्कि
जिस ईश्वर को प्रार्थना कर
दुनिया भर के चर्च में
प्रत्येक इतवार को पुकारते
कहते दाइ किंगडम कम
वो हैं भगवान कल्कि
कि हे ईश्वर
धरती पर तेरा प्रत्यक्ष शासन चाहिए
दो हजार साल से
करते आ रहे हैं
प्रार्थना
No comments:
Post a Comment